- पटना में मिल 399 नए मरीज
संवाददाता.
बिहार में कोरोना के एक साथ 3906 संक्रमित मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 12 अगस्त को राज्य भर में किए गए कोरोना जांच में कुल 3906 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 94459 पर जा पहुंच गई है। बिहार के जिन जिलों में संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 399, सहरसा 175, सीतामढ़ी में 133, बेगूसराय में 197, बक्सर में 118, पूर्वी चंपारण में 220, कटिहार में 200 मामले हैं।