संवाददाता.
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर हैं। सेना के रिसर्च और रेफरल (आरएंडआर) अस्पताल में उनके ब्रेन की सर्जरी भी की गई है। उनके मस्तिष्क खून के थक्के जम गए थे। इससे पहले उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर भी आई थी। खुद पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट करके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी लोगों को दी थी। इसके बाद प्रणब मुखर्जी डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।
आर्मी हॉस्पिटल ने बताया है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। उन्हें अभी भी वेंटिलेटर पर रखा गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रणब मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात की। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का हाल जानने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सेना अस्पताल गए। फेस बुक से लेकर ट्यूटर पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है। वर्ष 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा था।