संवाददाता.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हार्डिंग रोड-आर ब्लॉक वीरचंद पटेल फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद थे। आर ब्लॉक हार्डिंग रोड फ्लाईओवर पर वाहनों का परिचालन आरंभ होने से ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकेगी। आयकर गोलंबर से हार्डिंग रोड इलाके में जाने के लिए सीधे इस फ्लाईओवर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। नीचे के हिस्से में जाने वालों के लिए पहले की तरह पुरानी सड़क उपलब्ध रहेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आर ब्लॉक के पास पौधारोपण भी किया। राजधानी में हरित पट्टी बढ़ाने के लिए जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मनरेगा के जरिए एक करोड़ 70 लाख एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। इनमें 7 अगस्त तक 95 लाख से अधिक पौधे लगा दिए गए थे।