संवाददाता.
पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में मंगलवार को दरिंदगी की शिकार 13 साल की बच्ची एम्स में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बच्ची से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उऩ्होंने पीड़ित बच्ची को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि बच्ची ही हालत गंभीर है, उसे अंदर तक चोटें आयी हैं। बच्ची बेहोशी की हालत में हैं, उसकी सर्जरी की गई है। केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि उन्हें डाक्टर्स ने बताया कि अगले 48 घंटे अहम हैं। कहा कि इस जघन्य वारदात करने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त से सजा दिलवाएंगे। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 13 साल की बच्ची के साथ हैवानियत भरी वारदात की जानकारी ने आत्मा को अंदर तक झकझोर दिया है। ऐसे दरिंदे अपराधियों का खुला घूमना बर्दाश्त के बाहर है।
बता दें कि एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर 13 साल की एक बच्ची के साथ मंगलवार को यौन शोषण किया था। पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ करने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है।