-डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के पक्ष में
संवाददाता.
सुशांत सिंह के पिता की ओर से पटना के राजीव नगर थाना में मामला दर्ज कराने के बाद जांच करने मुबंई गई पटना पुलिस की टीम को वहां का स्थानीय प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है। यह कहा है बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने। सुशील मोदी ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार पुलिस की टीम को जांच में सहयोग नहीं मिल रहा है। यहां की पुलिस टीम पूरे मामले की जांच ठीक से नहीं कर रही है, जिससे कई नई बातें सामने आयी हैं। अगर जरूरत पड़ी तो बीजेपी मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के पक्ष में है। बीजेपी के सांसद विवेक ठाकुर ने भी मुंबई पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि जांच करने गई बिहार पुलिस टीम को स्थानीय प्रशासन की ओर से सहयोग नहीं मिल रहा है। बिहार पुलिस को 6-6 घंटे इंतजार कराया जा रहा है। सांसद विवेक ठाकुर ने आगे लिखा है कि आख़िर क्यों महाराष्ट्र सरकार मामले की सीबीआई जांच नहीं कराना चाहती? दाल में कुछ जरूर बड़ा काला है। उचित यही होगा कि मामले को अविलंब सीबीआई के सुपुर्द किया जाए। भाजपा नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस जी द्वारा मामले की सीबीआई जांच की मांग का बिहार समर्थन करता है।