संवाददाता.
एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगातार घेर रहे हैं। इसके लिए वे कई पत्र नीतीश कुमार को लिख चुके हैं। कई बयान दे चुके हैं। उन्होंने ईमेल से 30 जुलाई को एक और पत्र नीतीश कुमार को भेजा है। पत्र में चिराग ने बिहार सरकार की ओर से प्रदेश में जारी शराबबंदी पर सवाल उठाया है।
उन्होंने कहा है की संजय यादव के वायरल वीडिओ की समीक्षा कर कई अख़बरों में यह ख़बर छपी है की संजय यादव ने शराब पी रखी थी। मौजूद स्थानीय लोगों ने भी बताया कि संजय यादव ने शराब पी थी। वायरल वीडियों देखने से भी यह प्रतीत होता है कि संजय यादव ने शराब का सेवन कर रखा है। उन्होंने यह भी कहा है कि शराबबंदी नीतीश की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। फिर भी बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद यदि शराब की ब्रिकी हो रही है और लोग इसका सेवन कर रहे हैं तो यह शराबबंदी के दावों पर प्रश्न खड़ा करता है। कहा कि दोषियों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए जो शराबबंदी को विफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।