संवाददाता.
चीन की बेजा हरकत के बाद नरेन्द्र मोदी सरकार लगातार चीन को सबक सिखाने में लगी है। मोदी सरकार ने एक बार फिर से चीन को बड़ा झटका दिया है। मोदी सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 47 और चीनी ऐप पर बैन लगा दिया है। पिछले महीने 59 चाइनीज को भारत में बैन किया गया था।
अंदरखाने से आ रही खबर के मुताबिक जल्द ही इसकी सूची जारी होगी। इसके अलावा करीब 250 चीनी ऐप्स की एक सूची बनाई जा रही है, जिनकी जांच की जानी है। इन पर यूजर की गोपनीयता को भंग करने का आरोप है। बता दें कि इससे पहले भारत सरकार ने चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 59 चाइनीज चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया गया था। इसमें टिकटॉक, शेयर इट, यूसी ब्राउजर जैसे ऐप शामिल हैं।