संवाददाता.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पटना पुलिस ने सुशांत की गर्ल फ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती व उसके फैमली के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के बयान पर पटना के राजीव नगर थाना में दर्ज किया गया है। उन्होंने पटना पुलिस से सुशांत की मौत की जांच करने की मांग की। पिता के दिए गए लिखित आवेदन के बाद राजीव नगर थाना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 342, 380, 406, 420, 306, 506 और 120बी के तहत एफआईआर नम्बर 241/20 दर्ज की गई है।
पटना पुलिस के अनुसार रिया चक्रवर्ती के ऊपर सुशांत के पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि रिया ने सुशांत को अपने परिवार से अलग कर रखा था। सुशांत को उसने पूरी तरह से अपने कब्जे में कर लिया था। यहां तक कि उसके बैंक अकाउंट को भी वही मैनेज कर रही थी। पिता ने यह आरोप भी लगाया है कि सुशांत के रुपए भी रिया ने गबन कर रखे हैं। रविवार को ही पटना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज किया। राजीव नगर के थानेदार निशांत सिंह इस केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बनाए गए हैं। इसके बाद पटना पुलिस की तरफ से एक टीम बनाई गई, जिसमें केस के आईओ के साथ ही इंस्पेक्टर मो. कैसर आलम, मनोरंजन भारती और एक अन्य इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *