संवाददाता.
बिहार में कोरोना की चपेट में बैंककर्मी भी काफी तेजी से आ रहे हैं। राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) ने इसे लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है। इसे वित्त मंत्री को सौंपा जाएगा। फिर इन मांगों को राज्य के माध्यम से इसे केंद्रीय वित्त मंत्रालय तक भी पहुंचाया जाएगा। बिहार में तेजी से खराब होते हालात को देखते हुए बैंकों के लिए खास नियम या मानकों को लागू कराया जा सके इसलिए यह प्रस्ताव तैयार किया गया है।
ये है प्रस्ताव
एसएलबीसी के प्रस्ताव में मुख्य रूप से पांच मांगें रखी गयी हैं। इसमें सभी बैंकों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक करना, बैंककर्मियों को अल्टरनेट डे बुलाने की व्यवस्था और कोविड-19 के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को भी चिह्नित किया जाए, ताकि बैंक वाले इनसे टाइ अप करके अपने कर्मियों का सरल तरीके से इलाज करा सकें। इसके अलावा बैंककर्मियों के लिए अलग से आइसोलेशन सेंटर या किसी होटल को चिह्नित कर दिया जाए। ऑल इंडिया बैंक ऑफिर्स कंफेडरेशन (एआइबीओसी) के महासचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि बैंककर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार के पास प्रस्ताव पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *