संवाददाता.
बिहार में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब राजभवन में भी कोरोना फैलने की खबर मिल रही है। जानकार के मुताबिक, राजधानी पटना स्थित गर्वनर हाउस में एक साथ 20 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
मालूम हो कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20173 हो गयी है। जिनमें से 6482 सक्रिय मामले हैं,13533 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और अब तक 174 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 67.08 है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है।