संवाददाता.
कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए आगामी बिहार विधानसभा का आम चुनाव इस वर्ष के बदले अगले वर्ष कराने को लेकर एक जनहित याचिका पटना हाई कोर्ट में दायर की गयी है। याचिका अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने दायर की है।
याचिका में कहा गया है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की वजह से देश में सभी धार्मिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। चाहे वह भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा हो या विश्व प्रसिद्ध बाबा बैधनाथ धाम जलाभिषेक। इन सभी कार्यक्रमों को राज्य सरकार ने कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया है, ऐसी स्थिति में चुनाव कराना उचित नहीं है। चुनाव में आमलोगों के साथ ही साथ सभी राजनीतिक दलों की भागीदारी होती है।