संवाददाता.
कोरोना वैक्सीन का ट्रायल पटना एम्स में 13 जुलाई से शुरू हो रहा है। पटना एम्स के ट्रायल में पटना या राज्य का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हिस्सा ले सकता है। हां उसकी उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एम्स प्रशासन की योजना करीब 50 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल करना है। एम्स प्रशासन ने इस संबंध में शनिवार को एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है, जिस पर इससे जुड़ी सभी तरह की जानकारियां ली जा सकती हैं। यह मोबाइल नंबर 9471408832 है। इस ट्रायल में हिस्सा लेनेवालों में ब्लड प्रेशर, शूगर, हर्ट, किडनी, कैंसर, लीवर समेत कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए। जो इसके इच्छुक होंगे, उनकी एम्स में स्क्रीनिंग होगी, इसके बाद काउंसेलिंग की जाएगी।