संवाददाता.
बिहार में बेकाबू कोरोन का नया अपडेट सामने आ गया है। राज्य में 352 नए संक्रमित मरीजों के साथ कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14330 पर पहुंच गई है।जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 73, भागलपुर में 84, सुपौल में 19, मुजफ्फरपुर में 34, मधुबनी में 15 मामले शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए अपडेट में बिहार के 38 में से 27 जिलों में नए संक्रमण के मामले सामने आ आए हैं, जिसमें औरंगाबाद- गया- नवादा में एक-एक संक्रमित व्यक्ति मिला है।
![](https://biharinfocus.com/wp-content/uploads/2020/07/corona1-reuters-2.jpg)