संवाददाता.
गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया है। वह कानपुर का था। उज्जैन से गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे लेकर यूपी आ रही थी कि बीच रास्ते में जिस गाड़ी से उसे लाया जा रहा था, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विकास दुबे घायल पुलिसकर्मियों का हथियार छीनकर भाग रहा था और एनकाउंटर में मारा गया। यह पुलिस का बयान है। दूसरी तरफ विकास दुबे के इनकाउंटर के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
इधर बिहार में आरजेडी ने जेडीयू के विधायक और ट्रिपल मर्डर कांड के आरोपी पप्पू पांडेय को लेकर एक बार फिर से नीतीश सरकार पर सवाल खड़ा किया है। आरजडी ने कहा है कि विधायक पप्पू पांडेय को बिहार की सरकार संरक्षण दे रही है और वह बिहार सरकार का संरक्षित विकास दूबे है। आरजेडी की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें सत्ताधारी पार्टी के विधायक पप्पू पांडेय पर कई आरोप लगाए गए हैं।
आरजेडी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि अपने भाई सतीश पांडे और भतीजे मुकेश पांडे के साथ मिलकर पूर्व मंत्री बृजबिहारी हत्या समेत 40 से अधिक हत्याएं करवा चुका जेडीयू का एमएलए अमरेंद्र पप्पू पांडे बिहार का संरक्षित विकास दुबे ही है!