संवाददाता.
पटना समेत पूर बिहार में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है। इसे लेकर सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब सचिवालय और अन्य संलग्न कार्यालय भवनों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
इसको लेकर एक आदेश जारी किया गया है। आदेश में लिखा है कि राज्य में कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब सचिवालय एंव संलग्न कार्यालय भवनों में आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगायी जाती है। सभी सचिवालीय भवनों में बाहर से आए आगंतुकों को प्रवेश के लिए जिस पदाधिकारी से मिलना हो, उसकी दूरभाष पर पूर्व में प्राप्त अनुमति से गेट पास निर्गत करने पर ही उन्हें प्रवेश मिलेगा।