पटना.
वज्रपात से पूर्व सूचना की व्यवस्था होने के बावजूद इसस मरने वालों का सिलसिला जारी है। बिहार में एक बार फिर से वज्रपात का कहर टूटा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में इससे 26 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने बिहार के पटना, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, भोजपुर, वैशाली और सुपौल जिले में अलर्ट जारी किया है। वज्रपात से 8 जिलों में 26 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश ने जताया गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए देने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने की अपील भी की।
यहां याद दिला दें कि कुछ दिन पहले एक दिन में 100 से ज्यादा लोगों की मौत वज्रपात गिरने से हो गई थी।