पटना
गुरुवार को तेजस्वी यादव पेट्रोल और डीजल के दामों में आए उछाल को लेकर प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साइकिल मार्च निकाला। तेजस्वी यादव के साथ बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे। राबड़ी आवास से यह मार्च निकाला गया। रास्ते में राजद समर्थकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह पहला मौका है जब कई राज्यों में एक लीटर डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई है। एक बार फिर तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में तो कोई बदलाव नहीं किया लेकिन डीजल के दामों में 48 पैसे की बढ़ोतरी कर दी। तेजस्वी यादव ने सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहेंगे।