पटना/संवाददाता
जेडीयू ने विधानपरिषद के चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम तय कर लिया है।
जदयू की तरफ से जिन तीन लोगों को इस बार विधानपरिषद भेजने की चर्चा है उनमें पूर्व विधान परिषद सदस्य गुलाम गौस के अलावा कुमुद वर्मा और भीष्म सहनी का नाम शामिल हैं। इन तीनों नाम पर मुहर लग गई है और इसकी आधिकारिक घोषणा शेष है। गुलाम गौस के अलावा 2 अन्य चेहरों में भीष्म साहनी बिहार के मोतिहारी से संबंध रखते हैं, जबकि कुमुद वर्मा जहानाबाद की हैं।
निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है, वे इस बार राज्यपाल के कोटे से विधानपरिषद की सदस्यता लेंगे।