कहा, नीतीश कुमार ने फिर से धोखा किया है

संवाददाता. पटना

तेजस्वी यादव अचनाक राजभवन पहुंचे। राजभवन में उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा और जेडीयू की शिकायत की। आपको बता दें कि आज सत्ताधारी जेडीयू ने राजद को बड़ा झटका देते हुए लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी के 5 विधान पार्षदों को तोड़कर अपनी पार्टी में मिला लिया है। तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से मिलकर बताया कि बिहार में जिस तरीके से विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है वह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार बिहार का विकास छोड़कर विरोधी पार्टियों को तोड़ने में लगी है।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद बाहर निकले तेजस्वी यादव ने जडीयू पर खूब भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घर में छुपकर यही काम कर रहे थे। उनको विकास से तो कोई मतलब नहीं है। वे सिर्फ इसी सब काम में अपनी एनर्जी लगाए हुए हैं। उन्हें सिर्फ कुर्सी चाहिए। लेकिन बिहार की जनता आने वाले कुछ दिनों में सबक सिखायेगी। राजभवन पहुंचे तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 90 दिनों तक सीएम हाउस में बैठ कर यही किया है। इससे बिहार को कोई फ़ायदा नहीं हुआ , नीतीश कुमार को व्यक्तिगत रूप से फ़ायदा जरूर होगा। नीतीश कुमार ने फिर से धोखा किया है। 2015 में भी जनता ने पूर्ण समर्थन दिया था लेकिन सीएम नीतीश ने पलटी मार ली थी। तेजस्वी ने कहा कि जो भी एमएलसी राजद से निकल कर जेडीयू में गए हैं, उनको शुभकामनाएं। कहा कि नीतीश कुमार के पास न ही कोई नीति है और न ही कोई सिद्धांत है। रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे को लेकर तेजस्वी ने कहा कि रघुवंश बाबू ने आरजेडी पार्टी को सींचने का काम किया है। फिलहाल वे अस्वस्थ हैं, जैसे ही वे ठीक होंगे मैं उनसे मिलूंगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *