संवाददाता.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर जनशक्ति पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव पहले ही प्रधानमंत्री से सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। अब सप्ताह भर बाद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस बारे में एक पत्र लिखा है जांच की मांग की है। उन्होंने उनसे फोन पर बातचीत भी की है।
उद्धव ठाकरे ने दिया जांच का भरोसा
चिराग पासवान ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि सुशांत की आत्महत्या के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में पनप रहे ग्रुपिज्म के खिलाफ आक्रोश है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना में जो भी संलिप्त होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. उद्धव ठाकरे ने हर संभव कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।