संवाददता.

बिहार में मंगलवार से बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक में लिए गए फैसले के बाद परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने इस संबंध सभी डीएम, एसएसपी और एसपी को निर्देश दिए। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में लागू अनलॉक-3 के क्रम में सार्वजनिक परिवहन (ऑटो, टैक्सी, कैब को छोड़ कर) पर रोक थी। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए गए फैसले के मद्देनजर 25 अगस्त से बिहार में बसों और अन्य सार्वजनिक परिवहन के वाहनों का परिचालन कोरोना के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार किया जा सकेगा।

बसों के परिचालन के समय सोशल डिस्टैंसिंग, बस ड्राइवर, कंडक्टर और सभी यात्रियों को मास्क पहनना सबसे जरूरी होगा। परिवहन सचिव ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक भी की। कोविड-19 के तहत बसों के परिचालन के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों को सख्ती से पालन करने का निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने कहा कि बसों और सभी पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का परिचालन कोविड-19 के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार किया जा सकेगा। बसों के ड्राइवर, कंडक्टर व सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टैंसिंग का भी पालन करना होगा. ऐसा न करने पर संबंधित बस संचालक और मालिक पर कार्रवाई होगी और बस का परमिट भी रद्द की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed